फार्मा में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या होती है

फार्मा में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या होती है : आजकल बढ़ती बीमारियों को देखते हुए कई फार्मा विशेषज्ञ अपनी फार्मा कम्पनीज खोलना चाहते हैं | परन्तु कई फार्मा विशेषज्ञों के कई मुख्य प्रश्न होते हैं जैसे फार्मा में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या है, इसे प्राप्त करने के तरीके, आदि |  अगर आप थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग के विषय में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आएं हैं | आज हम आपको फार्मा में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या होती है और इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं के विषय के बारे में विस्तृत रूप में बताएंगे | आइये पहले हम जानते हैं कि थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग आजकल के फार्मा व्यवसाय से कैसे जुड़ा है, और थर्ड पार्टी फार्मा मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कैसे ली जाती है |

आजकल बढ़ती बिमारियों को देखते हुए दवाइयों की मांग दुगनी रफ्तार से बढ़ रही है| बदलते समय क साथ भी मनुष्य ने अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्रारम्भ कर दिया है| दवाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई फार्मा विशेषज्ञ अपनी फार्मा कंपनी को खोलने की जगह थर्ड पार्टी की तरफ बढ़ रहे हैं| दवाइयों के लिए फार्मा विशेषज्ञ थर्ड पार्टी पर निर्भर रहते हैं| अगर किसी व्यक्ति के पास कम निवेश है तो वह थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का  सहारा ले सकता है| भारत में फार्मा कंपनी की आवश्कयता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है| थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज की मदद से फार्मा कम्पनीज मार्किट में दवाइयां बेच सकती हैं और अपने ग्राहक की सेहत में सुधार ला सकते हैं | तो आइये अब हम जानते है फार्मा में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या होती है, और थर्ड पार्टी फार्मा मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कैसे ली जाती है? तो आइये निचे दी गयी जानकारी के द्वारा इसे समझें|

जानिए फार्मास्युटिकल्स थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या होती है?

थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग, जिसे दूसरे शब्दों में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कहते हैं फार्मा कम्पनीज को फार्मा उत्पाद जैसे की दवाइयां, इन्जेक्शन आदि प्राप्त करवाती हैं | थर्ड पार्टी द्वारा प्राप्त उत्पादों को दूसरी फार्मा कम्पनीज अपने बनाये हुए ब्रांड से ग्राहक को दे सकती हैं | इस समय पर जहाँ दवाइयों की आवशयकता बढ़ रही है तो फार्मा कम्पनीज और कोई भी व्यक्ति जैसे फार्मा विशेषज्ञ, आदि थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज से फार्मा के उत्पाद ले सकते हैं | थर्ड पार्टी मनुफक्चिरंग की मदद से फार्मा कम्पनीज देश में बढ़ रही बिमारियों  खत्म कर सकती है और अपने ग्राहकों को स्वस्थ बना सकती हैं | तो आगे हम बतायंगे की फार्मा में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या होती है, और किसी कपनी  से थर्ड पार्टी फार्मा मैन्युफैक्चरिंग की सर्विस कैसे ली जाती है।

जानिए थर्ड पार्टी फार्मा मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कैसे ली जाती है

आजकल फार्मा कम्पनीज भी थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज से अपने प्रोडक्ट्स मनुफक्टोरे करवाती हैं और अपने ब्रांड नाम से मार्किट में अपने प्रोडक्ट्स बेच सकती | नीचे दिए गए तरीकों से कोई भी  फार्मा कंपनी थर्ड पार्टी मनुफक्चरर्स से अपने प्रोडक्ट्स मनुफक्टोरे कर सकती हैं :

अपने प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करें और रेट्स के लिए अनुमति लें

फार्मा कम्पनीज अपने पसंद के प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट कर सकती हैं | वो फार्मा प्रोडक्ट्स जिन्हे वो अपने ब्रांड नाम के साथ मनुफक्टोरे (manufacture) करवाना चाहते हैं | जो प्रोडक्ट्स सेलेक्ट किये गए हैं उन्हें ईमेल किया जाये जिसमें प्रोडक्ट्स के रेट्स, प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की कीमत, आदि की जानकारी उनसे प्राप्त की जाए |

आर्डर को अंतिम रूप (finalise) किया जाए

जो प्रोडक्ट सेलेक्ट किया गया ह उसकी आर्डर क्वांटिटी (quantity) को सेलेक्ट किया जाए | मिनिमम आर्डर क्वांटिटी को ध्यान में रखा जाये जैसे इंजेक्शंस के 3000 यूनिट्स (300 units)

आर्डर किया जाए (Confirm your final order)

अब मैन्युफैक्चरर को वो प्रोडक्ट्स दिए जाएं जो आपने सेलेक्ट किये हैं| मैन्युफैक्चरर से अनुरोध करें कि वह आपके चुने हुए प्रोडक्ट्स की पुष्टि करे| प्रोडक्ट्स की पुष्टिकरण होने के बाद आधी पेमेंट कर दी जाए ताकि कार्य को प्रारम्भ किया जाए |

कलाकृति को अंतिम रूप दें (finalise artwrok)

आधी पेमेंट करने के बाद सभी रेगिस्ट्रशन प्रोसेस को पूरा किया जाये| फार्मा कम्पनीज को जल्द से जल्द अपनी कलाकृति को अंतिम रूप देना होगा जैसे की अपने ब्रांड के नाम का चयन, कंपनी का नाम, लोगो (logo), उसका पता, आदि|

दस्तावेज जमा करें (submission of documents)

कलाकृति को अंतिम रूप देने के बाद अपने  करें जैसे आधार कार्ड, ड्रग  लाइसेंस, टैक्स का नंबर, आदि | प्रोडक्ट्स की प्राप्ति के लिए इन दस्तावेजों की अत्यंत आवश्यकता होती है |

उत्पादों की डिलीवरी (delivery of products)

उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग के बाद थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा आपको एक कोटशन (quotation) दिया जाएगा जिसमें उत्पादों की साडी जानकारी होगी और शेष पैसा जो जमा करवाना है | दस्तावेजों और शेष पैसा जमा करने के बाद आपके द्वारा पसंद किये गए ट्रांसपोर्टर (transporter) के द्वारा आपके चुने हुए उत्पादों की डिलीवरी की जाएगी

निष्कर्ष (Conclusion)

हम आशा करते हैं की आपको पता चल गया होगा की थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग क्या होती है और थर्ड पार्टी फार्मा मैन्युफैक्चरिंग सर्विस लेने की पर्किर्या क्या है (third party manufacturing services) | अपने उत्पादों (products) को कैसे मनुफक्टोरे करवाके अपने ही ब्रांड नाम से बेच सकते हैं | हम एस्टरिस्क हैल्थकारे (Asterisk Healthcare) भारत में एक जानी मानी थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं | अगर आप किसी थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से अनुबंध (contract) रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर उपाए हैं और आपको मदद मिल सकती हैं | यदि आप थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग के बारे में और विस्तृत रूप से जानना चाहते हैं तो हमे +91-9041333350, 9216438888 संपर्क करें यान ईमेल asterisklaboratorieschd@gmail.com करें .

X
X